News
1. परमात्मा शान्ति के सागर हैं उनके संग से ही होगी मन में शान्ति… ब्रह्माकुमारी समिता दीदी सत्यम शिवम सुंदरम मेले के अवलोकन
प्रेस विज्ञप्ति १:
सत्यम शिवम सुंदरम मेले के अवलोकन व चैतन्य देवियों की झांकी के दर्शन का आज (२१ मई को) अंतिम दिन
परमात्मा शान्ति के सागर हैं उनके संग से ही होगी मन में शान्ति… ब्रह्माकुमारी समिता दीदी
उज्जैन, २० मई, २०१६। परमपिता परमात्मा की महिमा अपरमअपार है। वे सर्व दिव्य गुणों और सद्गुणों के सागर हैं। वे ज्ञान के सागर हैं, शान्ति के सागर हैं तथा दया और करूणा के भी सागर हैं। बस उनके साथ हमारा पिता का संबंध है इसके स्मरण मात्र से हममें भी उन दैवीय गुणों, शान्ति, प्रेम, करूणा, आनंद, ज्ञान, पे्रम की अनुभूति होती है।
उक्त विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा दत्त अखाड़ा क्षेत्र बडऩगर रोड में आयोजित राजयोग अनुभूति शिविर में ब्रह्मïकुमारी समिता दीदी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राजयोग के निरंतर अभ्यास से हमें अपने आप में छोटे छोटे परिवर्तन करने का सामथ्र्य प्राप्त होता है। जिससे हम अपनी सम्पूर्ण क्षमताओं को प्राप्त करने के मार्ग पर आगे बढते हुए जीवन में सदा विजयी बनते हैं।
शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए आगे आपने बताया कि राजयोगी अपना जीवन कमल पुष्प के समान बना लेता हैं और संसार के तमोप्रधान वातावरण से अप्रभावित रह कर के सुख से रहता हैं। अपने सारगर्भित उदबोधन में आपने बताया कि जैसे बर्फ के ढेर के सामने जाने से ठंड का और आग की लपटों के सामने जाने से गर्मी का अनुभव होता हैं वैसे ही सुख-शान्ति, पवित्रता और ज्ञान के सागर परमपिता परमात्मा का संग करने से आत्मा मे इन गुणों की अनुभूति होने लगती हैं।
प्रेस विज्ञप्ति २:
मनुष्य की वृत्ति पर आधारित है प्रकृति – साध्वी हेमलता दीदी सरकार
उज्जैन, २० मई: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सिंहस्थ में दत्त अखाड़ा क्षेत्र में बडऩगर रोड पर लगाए गए सत्यम शिवम सुन्दरम मेले का अवलोकन करने आज मानस शक्तिपीठ आश्रम, आलमपुर उडाना की साध्वी हेमलता दीदी सरकार पधारीं। मेले का अवलोकन करने व चैतन्य देवियों की झांकी देखने के बाद उन्होंने कहा कि बहनों की यह चैतन्य झांकी राजयोग की साधना और अभ्यास के द्वारा व्यवहारिक जीवन में संतुलन लाने का अद्भूत प्रायोगिक प्रदर्शन हैै। इसके लिये उन्होंने सभी को बहुत-बहुत साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाती हूं ये सुनने को मिलता है कि ब्रह्माकुमारियों द्वारा लगायी गयी झांकी बहुत ही सुंदर है। झांकी में विराजित देवियां साक्षात् दैवी शक्ति हैं। सभी भक्तों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी वृत्ति का परिवर्तन करना होगा क्योंकि मनुष्य की जैसी वृत्ति होगी वैसी ही प्रकृति और सृष्टि होगी।
उज्जैन शहर की महापौर बहन मीना जोनवाल ने भी आज सत्यम शिवम सुंदरम मेले का अवलोकन किया और इस आध्यात्मिक मेले की प्रशंसा करते हुये कहा कि यहॉ पर जीवन में आध्यात्मिकता का समावेश कैसे करना हैं, यह बडे ही आसान तरीकों से चित्रों एवं मॉडलों के माध्यम से बताया गया हैं। मुझे तो इस मेले में और पहले ही आ जाना था। मेरी यह शुभ कामना हैं कि जनसामान्य इस मेले का अवलोकन करे और इससे प्राप्त होने वाली शिक्षाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
आज सत्यम शिवम सुंदरम मेले का अवलोकन करने के लिये पद्म श्री सम्मान अवार्ड से विभूषित सी बी आई के पूर्व निदेशक डी आर कार्तिकेयन भी पधारे। आपने संस्था के साथ अपने विगत ३० वर्षोंसे जुडाव के बारे में बताते हुये कहा कि संस्था के द्वारा दिया जा रहा आध्यात्मिक संदेश सामान्य व्यक्ति को देवत्व की प्राप्ति की यात्रा में चलने की प्रेरणा प्रदान करता हैं। आपने कहा कि सत्यता और स्पष्टता की शक्ति ही जीवन में हर कदम में मनुष्य की मदद करती हैं।
आपने कहा कि नम्रता, शान्ति और पवित्रता ही ब्रह्माकुमारी संस्था का प्रतीक चिन्ह हैं जो कि अनेकानेक आत्माओं को जीवन में आध्यात्मिकता अपनाने हेतु प्रेरित करता है।
सत्यम शिवम सुंदरम मेले की संयोजिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने जानकारी दी कि आज २१ मई को मेले के अवलोकन व चैतन्य देवियों की झांकी के दर्शन का अंतिम दिन है। चैतन्य झांकी का दर्शन आज रात्रि १२ बजे तक है। सभी दर्शनार्थियों का इस मेले में हार्दिक स्वागत है।
प्रेषक: मीडिया प्रभाग,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
सत्यम शिवम सुन्दरम आध्यात्मिक मेला, उज्जैन
फोन: ०७३४-२९७०००२
Brahma kumaris ujjain
उज्जैन में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम मैं संतो के साथ ब्रह्माकुमारी बहनों का सम्मान-
News
Doctors day celebration ujjain Rishinagar
News
23 March Brahma Kumaris Ujjain : Blood donation Camp
-
News10 years agoसत्यम शिवम सुंदरम मेले में हुआ संतों का संगम
-
Brahma kumaris ujjain6 years agoCENCER PROGRAM UJJAIN CENTER
-
News10 years agoभारत में माताओं का स्थान सबसे ऊंचा है – स्वामी टाटम्बरी गुरूजी
-
News8 years agoUjjain – BK Shivani Behen’s Program at Kshirsagar Stadium
-
News10 years ago1. सर्वोच्च सत्ता ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सत्यम शिवम सुंदरम आध्यात्मिक मेले का समापन हुआ/ 2.करीब ६५ लाख लोगों ने आध्यात्मिक मेले का किया अवलोकन
-
News10 years ago1.जीवन रूपी झूले की दो रस्सियॉ हैं धर्म और कर्म…. ब्रह्मïकुमारी समिता
-
News10 years ago1.देह अभिमान है विकारों की जड़ – ब्रह्माकुमारी समिता दीदी/ 2.ब्रह्माकुमारी संस्थान कर रहा सभी वर्गों का उत्थान : महामण्डलेश्वर महंत चंद्र देवदास
-
News10 years ago
1.कला और अध्यात्म का निकट का सम्बन्ध … फिल्म अभिनेत्री ग्रेसी सिंह/ 2.परमात्मा उसे कहेंगे जो कि सर्व को मान्य हों… ब्रह्माकुमारी समिता दीदी/ 3.भटकते मनुष्यों को ब्रह्माकुमारी बहनें राह दिखा रही हैं: स्वामी राम दिनेशाचार्य जी


























