News
1. सामाजिक बदलाव से भारत फिर से देव भूमि बनेगा – ब्रह्माकुमार करुणा/ 2. तनाव से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है … ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी
प्रेस विज्ञप्ति क्र. १ :
सामाजिक बदलाव से भारत फिर से देव भूमि बनेगा – ब्रह्माकुमार करुणा
उज्जैन, १२ मई : ब्रह्माकुमारी संस्थान के मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्माकुमार करुणा भाई ने कहा कि ये सब चैतन्य देवियाँ शिव से प्राप्त शक्तियों के ही स्वरूप हैं। आप सब यदि दैवी गुणों को धारण कर लें। अपनी कमियों को इन देवियों को समर्पित कर दें तो समाज में फिर से खुशहाली आ सकती है और हमारा देश फिर से देवी देवताओं का राज्य बन जाएगा।
ब्रह्माकुमार करुणा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा दत्त अखाड़ा क्षेत्र में लगाए गए सत्यम शिवम सुन्दरम मेला एवं चैतन्य देवियों की झाँकी का अवलोकन करने के बाद अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि सत्यम शिवम सुन्दरम मेले में भक्तों की मनोकामनायें पूर्ण करने के लिये चैतन्य देवियों का दरबार सजा हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सच्चे दिल से जो भक्त अपनी मनोकामनायें लेकर आएंगे वह पूर्ण अवश्य होगी।
मेला देखने के बाद कलकत्ता के संत ओमप्रकाश सरस्वती (शिमला वाले) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सारी देवियों की शक्ति आपके अन्दर विराजमान हैं। अज्ञानवश हम इन्हें बाहर में बहुत ढूँढते हैं और ढूँढते-ढूंढते फिर अन्त में अपने अन्दर ही पाते हैं।
उन्होंने कहा कि जब हम ध्यान करने बैठते हैं। तब ध्यान के द्वारा ही हमें उन शक्तियों का अनुभव होता है। तपस्या के द्वारा ही ये शक्तियाँ आपके पास आती हैं। यह जो स्वेत वस्त्र में ब्रह्माकुमारी बहनें तपस्या कर रही हैं, यही शक्तियों की स्त्रोत है।
सिंहस्थ मेला की सेक्टर मजिस्ट्रेट बहन पूनम शेखावत मेला देखने के बाद कहा कि मेले के माध्यम से जन-जन को आध्यात्मिकता का सन्देश देने का ब्रह्माकुमारी बहनों का यह प्रयास सराहनीय है। वह अच्छा कार्य कर रहीं हैं। उन्हें स्वयं भी अध्यात्म से बहुत लगाव है। वह प्रतिदिन आस्था चैनल पर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का व्याख्यान सुनती हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे सद्प्रयासों से समाज में निश्चित ही बदलाव आएगा।
प्रेस विज्ञप्ति क्र. २:
तनाव से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है … ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी
उज्जैन, १२ मई : ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने कहा कि भविष्य के बारे में चिन्तन अवश्य करें, लेकिन चिन्ता नही करें क्योंकि चिन्ता करने से हमारी एकाग्रता कम हो जाती है, बौद्घिक क्षति होती है और सोचने की शक्ति नष्टï होने लगती है। वैज्ञानिकों ने अनुसंधान के बाद यह सिद्घ किया है कि जो व्यक्ति बहुत समय तक चिन्ता करता है, धीरे-धीरे उसकी स्मरण शक्ति घटती जाती है।
सरिता दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा दत्त अखाड़ा क्षेत्र बडऩगर रोड में आयोजित राजयोग अनुभूति शिविर में प्रवचन कर रही थी। उन्होंने चिन्ता को आधुनिक जीवन की सबसे भयावह बीमारी बतलाते हुए कहा कि तनाव के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और हमारा शरीर छोटी-छोटी बीमारियों का सामना करने में भी असमर्थ हो जाता है।
अपने उद्ïबोधन में उन्होंने आगे कहा कि चिन्ता बहुत से मनोरोगों की जनक है। एक सर्वेक्षण के अनुसार हमारे देश में पांच करोड़ लोग चिन्ता की बिमारी से ग्रसित हैं। उन्होंने चिन्ता उत्पन्न होने के कारणों की चर्चा करते हुए कहा कि लोगों की यह जिद ही चिन्ता का प्रमुख कारण है कि मैं जो चाहती हूं वही होना चाहिए तथा जो मुझे पसन्द नहीं है वह कार्य कभी कोई न करें।
ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने चिन्ता को चिता से भी अधिक खतरनाक बतलाते हुए कहा कि चिन्ता से बचने के लिए हमें सकारात्मक दृष्टिïकोण अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है कि सुबह की शुरूआत कोई प्रेरणाप्रद गीत, भजन या सुवाक्य से करें ताकि मन को सकारात्मक विचार मिल सके। उसके बाद अखबार आदि पढ़ें। चिन्ता से बचने के लिए स्वयं को किसी सामाजिक और रचनात्मक कार्य में व्यस्त रखना सीखें, खाली रहने से चिन्ता होती है।
प्रेषक: मीडिया प्रभाग,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
सत्यम शिवम सुन्दरम मेला परिसर, दत्त अखाड़ा क्षेत्र,
उज्जैन सम्पर्क: ९४२५५१९५१४
Brahma kumaris ujjain
उज्जैन में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम मैं संतो के साथ ब्रह्माकुमारी बहनों का सम्मान-

News
Doctors day celebration ujjain Rishinagar

News
23 March Brahma Kumaris Ujjain : Blood donation Camp
-
News9 years ago
सत्यम शिवम सुंदरम मेले में हुआ संतों का संगम
-
News9 years ago
1. परमात्मा शान्ति के सागर हैं उनके संग से ही होगी मन में शान्ति… ब्रह्माकुमारी समिता दीदी सत्यम शिवम सुंदरम मेले के अवलोकन
-
Brahma kumaris ujjain5 years ago
CENCER PROGRAM UJJAIN CENTER
-
News9 years ago
भारत में माताओं का स्थान सबसे ऊंचा है – स्वामी टाटम्बरी गुरूजी
-
News7 years ago
Ujjain – BK Shivani Behen’s Program at Kshirsagar Stadium
-
News9 years ago
1. सर्वोच्च सत्ता ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सत्यम शिवम सुंदरम आध्यात्मिक मेले का समापन हुआ/ 2.करीब ६५ लाख लोगों ने आध्यात्मिक मेले का किया अवलोकन
-
News9 years ago
1.जीवन रूपी झूले की दो रस्सियॉ हैं धर्म और कर्म…. ब्रह्मïकुमारी समिता
-
News9 years ago
1.कला और अध्यात्म का निकट का सम्बन्ध … फिल्म अभिनेत्री ग्रेसी सिंह/ 2.परमात्मा उसे कहेंगे जो कि सर्व को मान्य हों… ब्रह्माकुमारी समिता दीदी/ 3.भटकते मनुष्यों को ब्रह्माकुमारी बहनें राह दिखा रही हैं: स्वामी राम दिनेशाचार्य जी