News
1. झारखण्ड की राज्यपाल आज ब्रह्माकुमारीज के मेले में / 2. राजयोग हमारे विचारों को सकारात्मक दिशा देता है …… ब्रह्मïकुमारी सरिता दीदी
प्रेस विज्ञप्ति क्र. १:
झारखण्ड की राज्यपाल आज ब्रह्माकुमारीज के मेले में
युवा एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी
उज्जैन, ७ मई: झारखण्ड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मु कल रविवार, ८ मई को एक दिन के लिए सत्यम शिवम सुन्दरम मेले में भाग लेने के लिए उज्जैन आ रही हैं। वह अपने प्रवास के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए शाम को ६.३० बजे दत्त अखाड़ा क्षेत्र के बडऩगर रोड में आयोजित प्रेरणादायी कार्यक्रम ’’उँची उड़ान युवा की शान’ में मुख्य अतिथि होंगी।
यह जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया गया है कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिक्षा राज्य मंत्री पारस जैन उपस्थित रहेंगे। दिव्य उद्बोधन भिलाई की सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी का होगा और अध्यक्षता उज्जैन सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी करेंगी। गौरतलब है कि राज्यपाल विगत चार वर्षों से राजयोग विचारधारा से जुड़ी हुई हैं और नियमित रूप से राजयोग का अभ्यास करती हैं।
प्रेस विज्ञप्ति क्र. २:
राजयोग हमारे विचारों को सकारात्मक दिशा देता है …… ब्रह्मïकुमारी सरिता दीदी
उज्जैन, ७ मई : ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने कहा कि राजयोग एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमारी सोच को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार मनुष्य के मन में सारे दिन में पच्चीस हजार से लेकर तीस हजार तक विचार पैदा होते हैं। इन विचारों का हमारे शरीर पर बहुत सूक्ष्म और गहरा प्रभाव पड़ता है। आप कैसे दिखते हैं यह महत्वपूर्ण नही है, लेकिन आप कैसा सोचते हैं, यह अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह विचार ही हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं।
यह उद्ïगार ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सत्यम शिवम सुन्दरम मेले में आयोजित राजयोग शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक विचारों पर विदेश में बहुत से प्रयोग किये जा रहे हैं, वहॉं पर अस्पतालों में अलग से एक विशेष कमरा बनाया जाता है जहॉं पर प्रतिदिन कुछ देर के लिए मरीजों को अकेले छोड़ दिया जाता है और उसे कमेन्ट्री के माध्यम से सकारात्मक विचार दिए जाते हैं कि मैं स्वस्थ हो रहा हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं आदि -आदि। इसी तरह के विचार मरीजों को रोजाना स्मरण करने के लिए कहा जाता है । इसका इतना अधिक चमत्कारिक परिणाम देखने को मिला कि ऐसे मरीज अन्य सामान्य मरीजों की तुलना में काफी जल्दी स्वस्थ होने लगे। इससे सिद्घ होता है कि हमारे विचारों का हमारे शरीर पर सीधा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक आदर्श मन उसको कहेंगे जिस मन में उत्पन्न होने वाले सभी विचार सकारात्मक हों और आवश्यक हों।
राजयोग को विज्ञान और अध्यात्म का मिला-जुला प्रयोग बतलाते हुए ब्रह्माकुमारी सरिता ने कहा कि विज्ञान में हम बाह्य जगत का ज्ञान प्राप्त करते हैं जबकि अध्यात्म में हम आन्तरिक जगत का ज्ञान प्राप्त करते हैं। उन्होने कहा कि हमारा मन किसी न किसी व्यक्ति, वस्तु या पदार्थ की स्मृति में भटकता रहता है, अब उसे इन सबसे निकालकर एक परमात्मा की याद में एकाग्र करना है। इसी से आत्मा में आत्मविश्वास और शक्ति आएगी।
प्रेषक: मीडिया प्रभाग,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
सत्यम शिवम सुन्दरम मेला परिसर, दत्त अखाड़ा क्षेत्र,
उज्जैन सम्पर्क: ९४२५५१९५१४
Brahma kumaris ujjain
उज्जैन में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम मैं संतो के साथ ब्रह्माकुमारी बहनों का सम्मान-
News
Doctors day celebration ujjain Rishinagar
News
23 March Brahma Kumaris Ujjain : Blood donation Camp
-
News10 years agoसत्यम शिवम सुंदरम मेले में हुआ संतों का संगम
-
News10 years ago1. परमात्मा शान्ति के सागर हैं उनके संग से ही होगी मन में शान्ति… ब्रह्माकुमारी समिता दीदी सत्यम शिवम सुंदरम मेले के अवलोकन
-
Brahma kumaris ujjain6 years agoCENCER PROGRAM UJJAIN CENTER
-
News10 years agoभारत में माताओं का स्थान सबसे ऊंचा है – स्वामी टाटम्बरी गुरूजी
-
News8 years agoUjjain – BK Shivani Behen’s Program at Kshirsagar Stadium
-
News10 years ago1. सर्वोच्च सत्ता ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सत्यम शिवम सुंदरम आध्यात्मिक मेले का समापन हुआ/ 2.करीब ६५ लाख लोगों ने आध्यात्मिक मेले का किया अवलोकन
-
News10 years ago1.जीवन रूपी झूले की दो रस्सियॉ हैं धर्म और कर्म…. ब्रह्मïकुमारी समिता
-
News10 years ago1.देह अभिमान है विकारों की जड़ – ब्रह्माकुमारी समिता दीदी/ 2.ब्रह्माकुमारी संस्थान कर रहा सभी वर्गों का उत्थान : महामण्डलेश्वर महंत चंद्र देवदास


























